छोटे दलों की चुनाव आयोग से गुहार, वर्चुअल रैली को लेकर चुनाव आयोग करे पहल

Sanjeev Shrivastava

सन्नी, पटना
पटना: बिहार चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कि चुनाव सही समय पर ही होगा लेकिन इन सब के बावजूद कोरोना संकट में चुनाव कैसे होगा ये एक बड़ी चुनौती जरूर है। चुनाव में प्रचार को लेकर बहस अभी भी पक्ष और विपक्ष के बीच जारी है।

इसी क्रम में बुधवार को विपक्ष की ओर से एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से अपनी गुहार लगायी। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल में चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली न हो बल्कि पारंपरिक तरीके से हो, इसकी गुहार लगायी। प्रतिनिधिमंडल में हम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, सीपीएम आदि के नेता शामिल थे।

हम पार्टी की ओर से बीएल वैश्यंत्री के अलावे तमाम नेताओं ने आयोग से अपील किया कि राजनीति में पूंजीवाद को बढ़ावा न मिले। मौजूदा वक्त में चुनाव कैसे होगा और कब होगा ये चुनाव आयोग तय करेगा लेकिन छोटी छोटी पार्टीयां वर्चुअल रैली करने में असक्षम हैं इसको लेकर चुनाव आयोग की पहल का इंतज़ार करना होगा।

Share This Article