News PR Live
आवाज जनता की

भगवान बुद्ध की बेशकीमती मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार, गया में करनी थी डिलीवरी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया में भगवान बुद्ध की बेशकीमती मूर्ति की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर बेशकीमती मूर्ति के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. दरअसल गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि अरवल के कुर्था से हरि ओम बस पर सवार होकर मूर्ति तस्कर गया आ रहा है और डेल्हा बस स्टैंड पर किसी को मूर्ति सौंपना था. इसी को लेकर एसएसपी के निर्देश पर रेड की गई.

- Sponsored -

- Sponsored -

टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में टेकारी में हरि ओम बस को रोका गया और चेकिंग की गई. इसी क्रम में बस पर बैठे मनोज नामक तस्कर को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से बेशकीमती भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद की गई. बताया जा रहा है कि कुर्था से टिकारी होते हुए डेल्हा बस स्टैंड पर कीमती मूर्ति को किसी को देना था जिसे वहां से पहुंचाने के लिए 50 हजार में डील किया गया था. युवक के पास से भगवान बुद्ध की सुनहरे रंग की अष्टधातु जैसा मूर्ति शीशा में कवर किया हुआ था बरामद किया गया, साथ ही युवक के पास से 33 हजार 500 रुपए नगद भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार त’स्कर की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया कला ग्राम मनोज कुमार के रूप में हुई है. जब उसका इतिहास खंगाला गया तो गिरफ्तार त’स्कर मनोज के विरुद्ध कुछ वर्ष पूर्व डुमरिया थाना क्षेत्र के केवड़ा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार की हत्या का भी मामला दर्ज निकला. एसएसपी हरप्रीत कौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक पूछताछ में यह स्पष्ट हो पाया है कि भगवान बुद्ध की मूर्ति की त’स्करी में संतोष सिंह और उसका मौसेरा भाई गणेश सिंह शामिल है. इन दोनों के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.