औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखडा़ गांव में दामाद द्वारा वृद्ध ससुर, विधवा साली, एवं उनके बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में रविवार की रात्रि आया है। इस मारपीट की घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खाखडा़ गांव निवासी 80 वर्षीय रामजन्म साव , उनकी विधवा 35 वर्ष से पुत्री रिंकू कुमारी, रिंकू कुमारी के 7वर्षीय पुत्र अमर कुमार एवं 11वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 की सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 के पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया। घायल 7 वर्षीय अमर कुमार की स्थिति काफी चिंता जनक बनी हुई है। जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जमीन के हिस्सा के लिए दामाद ने की मारपीट-
घायल रामजन्म साव ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि मेरी 6 पुत्री है और सभी को शादी कर दिए हैं। मेरे पास तीन बीघा खेती करने के लिए जमीन है और एक छोटा सा मकान है। मैं अपनी छोटी बेटी रिंकू कुमारी का 15 साल पूर्व माली थाना क्षेत्र के बरिवा टोला नीमा गांव में सुदामा साव के साथ शादी किए थे। उनके दांपत्य जीवन से एक पुत्र एवं एक पुत्री है, लेकिन विगत 5 साल पूर्व मेरे छोटे दामाद सुदामा साव की लंबे समय से बीमार रहने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बेटी , नाती और नतनी को अपने घर ले आया और तब से मेरे घर ही रह रही थी। आरोपी दामाद मेरी चौथी पुत्री सोना देवी के पति राजू कुमार है। आरोपी राजू कुमार औरंगाबाद शहर के शाहपुर का रहने वाला है। आरोपी का कहना है कि तुम जमीन मेरे नाम कर दो और छोटी बेटी को तुम अपने यहां से भगा दो। रविवार की रात्रि आरोपी राजू कुमार मेरे घर आया और एक-एक कर सभी के साथ मारपीट करने लगे। यहां तक की मासूम 7 वर्षीय अमर कुमार को मार कर बेहोश कर दिया। फिलहाल तीन खतरे से बाहर हैं और अमर कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।