NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत कसीमबाजार थाना क्षेत्र के घोसी टोला निवासी मृत बैंक कर्मी गिरधर साव अपनी बेटी आंचल कुमारी की शादी नालंदा के मई हिलसा निवासी बिहार पुलिस के जवान और वर्तमान में जमुई एसपी आवास के लोगर सेल में कार्यरत सोनू कुमार से एक साल पहले की थी।
शादी के कुछ दिन के बाद से पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ता गया। मामला कई बार थाना स्तर से लेकर सामाजिक स्तर तक समझौते तक पहुंचा। पर हर बार समझौते तक पहुंच पर मामला और बिगड़ता ही गया। जब बात नहीं बनी तो आंचल हार फार के अपने मम्मी पापा के घर घोसी टोला आकर रहने लगी। इधर कुछ दिनों से पुनः बात चीत होने के दरम्यान कल सोनू अपनी बीवी को विदा कराने अचानक अपने ससुराल पहुंच गया। पर ससुराल वालों ने आंचल को विदा नहीं किया। जिसके बाद सोनू गुस्से में आ वहां से निकल गया।
जिसके बाद आज सुबह पुनः सोनू अपने सर्विस रिवॉल्वर के साथ ससुराल पंहुचा और घर घुसते ही अपने ससुर गिरिधर साव और साला कृष्ण कुमार गुप्ता को गोली मार दी। अपने छोटे साला को भी गोली मारने के लिए हथियार उठाया पर उसने अपनी जान बचाते हुए भाग कर घर का दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद आरोपी दामाद वहां से फरार हो गया। गोली लगने के बाद जहां ससुर बैंककर्मी गिरधर साह की मौके पर ही मौत हो गई तो साला कृष्ण कुमार गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया।
इस मामले में आरोपी के पत्नी आंचल ने बताया की शादी के बाद से आरोपी पति सोनू के द्वारा उसके साथ प्रायःमारपीट की घटना किया जाता रहा है। जिसको लेकर कई बार परिवार के बीच समझौता भी करवाया गया पर सोनू नहीं सुधरा और भी ज्यादा मार पीट करने लगा। जिस वजह से वह अपने मायके में आकर रहने लगी। पर कल अचानक वह घर पहुंचा और अपने साथ चलने को कहा पर तबियत खराब होने के कारण आंचल ने जाने से मना कर दिया और आज सुबह आके उसने उसके पिता और भाई को गोली मार दी ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रपोर्ट