केंद्र सरकार द्वारा मुंगेर स्थित जमालपुर रेल कारखाना के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव एवं कारखाना में बढ़ते लुट खसोट को पूर्व रेलवे के जीएम द्वारा नजरअंदाज करने से आहत समाजवादी पार्टी नगर इकाई जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमर शक्ति एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति के नेतृत्व में जमालपुर के जुबली वेल चौक पर रेल मंत्री व जीएम का पुतला फूंक अपना आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान आन्दोलनकारी पूंजीपतियों के दलाल केंद्र सरकार होश में आओ, जमालपुर कारखाने की उपेक्षा बंद करो, विकास के नाम पर झुनझुना थमाना बंद करो, रेल मंत्री मुर्दाबाद, पूर्व रेलवे के जीएम खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम आदि नारे लग रहे थे।