मुंगेर मे जमालपुर रेल कारखाने की उपेक्षा को लेकर सपा ने फूंका रेल मंत्री और जीएम का पुतला

Patna Desk

केंद्र सरकार द्वारा मुंगेर स्थित जमालपुर रेल कारखाना के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव एवं कारखाना में बढ़ते लुट खसोट को पूर्व रेलवे के जीएम द्वारा नजरअंदाज करने से आहत समाजवादी पार्टी नगर इकाई जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमर शक्ति एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति के नेतृत्व में जमालपुर के जुबली वेल चौक पर रेल मंत्री व जीएम का पुतला फूंक अपना आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान आन्दोलनकारी पूंजीपतियों के दलाल केंद्र सरकार होश में आओ, जमालपुर कारखाने की उपेक्षा बंद करो, विकास के नाम पर झुनझुना थमाना बंद करो, रेल मंत्री मुर्दाबाद, पूर्व रेलवे के जीएम खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम आदि नारे लग रहे थे।

Share This Article