सोनपुर मेले में बिहार पुलिस की खास पहल, आमजनों को मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

Patna Desk

सोनपुर मेले का शुभारंभ हो चुका है, और इस बार मेले में बिहार पुलिस ने अपने कार्यों की विशेष प्रदर्शनी लगाई है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजनों को विधि व्यवस्था, जमीन विवाद और अन्य 13 विषयों पर जानकारी देना है, जो उनकी समस्याओं से सीधे जुड़े हुए हैं।डीजीपी मुख्यालय के प्रमुख जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी कि इन विषयों पर अलग-अलग दिन पर चर्चा होगी। संबंधित प्रभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी या तो मेले में लगे प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद रहेंगे, या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासतौर पर फेसबुक के माध्यम से जानकारी साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए संबंधित प्रभागों को पहले ही आवश्यक निर्देश और तिथियां तय कर दी गई हैं।जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा:”सोनपुर मेले में यह पहल आमजनों को बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने और उनकी समस्याओं के समाधान में मदद के लिए है।”यह पहल बिहार पुलिस और आमजन के बीच संवाद को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Share This Article