होली और शब-ए-बारात को लेकर लोग हो जाए सावधान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की होगी भारी तैनाती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए सभी जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। त्योहार के शांतिपूर्ण समापन और सांप्रदायिक समरसता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। वहीं जिस थाने को जितने बल की आवश्यकता है, उपलब्ध करायी गयी है। बता दें जिलों में पहले से तैनात पुलिस बल के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कुल 15 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जगह-जगह पर 13 हजार से अधिक लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया है। डीएम और एसपी को संपूर्ण पर्व की व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जवाबदेही दी गई है।

वहीं इस पर SSP ने होली को लेकर शराब माफियाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया और कहा कि सघन जांच कराएं। ग्रामीण इलाके या अन्य कहीं शराब को लेकर सूचना मिलती है तो ड्रोन की सहायता से कार्रवाई करें। साथ ही ये भी निर्देश है कि होली के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले से ही अपने क्षेत्र में जो भी डीजे हैं उसके संचालक को सख्त निर्देश दें। इसके बाद कोई पकड़े जाते हैं तो कार्रवाई करें। दूसरी तरफ शब-ए-बारात को लेकर अवैध रूप से पटाखे का कहीं भंडारण नहीं  हो इसके लिए भी छापेमारी करें। SSP ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखा नही बेचेंगे।

पर्व के दौरान सूचनाओं की सूक्ष्म निगरानी का टास्क दिया गया है। खासकर इंटरनेट मीडिया, महिलाओं के साथ छेड़खानी, छींटाकशी पर रोक के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा गया है। पुलिस अफसरों को छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई करने की जवाबदेही दी गई है। बता दें कि 17 से 19 मार्च तक होलिका दहन और होली का पर्व है, जबकि 19 मार्च को ही शब-ए-बरात भी संभावित है।

Share This Article