राजधानी पटना में धनतेरस और दीपावली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने दो दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 18 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।
इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, ताकि लोगों को खरीदारी और आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो।
यातायात पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और शव वाहन को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, जिससे आपात सेवाओं में कोई बाधा न आए। वहीं, छोटी चारपहिया गाड़ियों के लिए प्रशासन ने जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक एक लेन में अस्थायी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।
खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में सख्त ट्रैफिक निगरानी रखी जाएगी। इन इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक होगी। मछुआ टोली, बारी पथ और बाकरगंज की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिनकर गोलंबर मार्ग से वैकल्पिक रास्ता अपनाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, दिनकर गोलंबर से साहित्य सम्मेलन, नाला रोड, बाकरगंज से मछुआ टोली, कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ तक जाने वाले मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। वहीं, बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड की ओर भारी वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों में सहयोग दें। यह व्यवस्था दीपावली के शुभ अवसर पर पटना शहर में सुरक्षित, सुचारू और जाम-मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि रौशनी के इस त्योहार पर शहर की सड़कों पर उल्लास और व्यवस्था दोनों बनी रहे।