सोनपुर जानें के लिए कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर रेलवे ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष मेला ट्रेनों की व्यवस्था की है। 15 नवंबर को सोनपुर से पाटलिपुत्र के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन मेले में भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को आसान बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
05285 सोनपुर-पाटलिपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन रात 00:10 बजे सोनपुर से खुलेगी और पहलेजाघाट और दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रुकते हुए 00:50 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी के लिए 05286 पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से 01:05 बजे रवाना होगी और 01:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
रेलवे ने इस आयोजन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। मेले के समय सोनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए अतिरिक्त ट्रेनों का प्रबंध भीड़ को नियंत्रित रखने और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए किया गया है।