बिहार: एसएसबी व गुरपा ओपी की सर्च अभियान में दो केन बम बरामद, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया झारखंड सीमा से सटे फतेहपुर थाना क्षेत्र के जंगल मे एसएसबी व गुरपा ओपी द्वारा सर्च अभियान चलाकर सड़क निर्माण के वक्त नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लगाया गया दो केन बम को बरामद किया गया है।

गुरपा वन क्षेत्र के जंगली इलाके गुरपा- पतवास रोड में सर्च अभियान ऑपरेशन के दौरान टीम ने दो केन स्टील बम बरामद किया। गुरपा स्थित एसएसबी की 29 वीं वाहिनी की डेल्टा कंपनी के सहायक कमांडेंट वेंकेटेशन ने बताया कि गुरपा से पतवास रोड निर्माण का कार्य चल रहा। उक्त सड़क घनघोर जंगलों से गुजरता है।

बीच-बीच में पुल-पुलिया बनाया जा रहा। यह क्षेत्र नक्सलियों के ठहराव होने के कारण काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। एसएसबी  के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 अप्रैल 22 को बसकटवा से फतवास के बीच जो घनघोर जंगल से रास्ता गुजरता है।

उस रास्ते में पुल या पुलिया में नक्सलियों द्वारा आईडी बम प्लांट किया गया है। जो कि भाकपा माओवादी के कार्यकर्ता अपने गढ़ क्षेत्र में लेनिन की जन्म वर्षगांठ विध्वंसक एवं विनाशकारी गतिविधियों के तहत मनाने की तैयारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पतवास गांव के नजदीक पुलिया में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए हुए 6 किलोग्राम का एक एवं 5 किलोग्राम का एक केन बम बरामद किया गया।

बरामद बम पुलिया के दोनों तरफ जमीन के अंदर गाड़ कर प्लांट किया हुआ था। एसएसबी के गया स्थित हेड क्वार्टर से आए बम निरोधक दस्ते द्वारा सभी बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया। सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व डी समवाय के कंपनी कमांडर वेंकटेश एन कर रहे थे। साथ में गुरपा ओपी पुलिस तथा एसएसवी के अन्य जवान शामिल थे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article