एसएसबी और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार नक्सलियों को मार गिराया

Sanjeev Shrivastava


राकेश सोनी, बगहा
बगहा:
लौकरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में एसएसबी और पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसबी ने पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त टीम के साथ दोन के चौथा पानी इलाके में चार नक्सलियों को मार गिराया है और उनके पास से एक AK-56, तीन एसएलआर और एक थ्री नट थ्री जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है। बता दें कि इस ऑपरेशन में एसएसबी का एक इंस्पेक्टर भी जख्मी हुए है।

घटना के बाद मौके पर एसटीएफ और एसएसबी के जवानों को पहुचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोन का यह इलाका चारों तरफ से पहाड़ी नदियों से घिरा है, जिस वजह से जवानों को पहुंचने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा और ऊनके वाहन बार बार नदी में फंस जा रहे थे।

एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के चहलकदमी की लगातार सूचना मिल रही थी। शुक्रवार की सुबह जैसे ही नक्सलियों के इलाके में होने की सूचना मिली एसएसबी, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें चार नक्सली मारे गए और आधा दर्जन अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गए। नक्सलियों के तार झारखंड, उड़ीसा एवं बंगाल से जुड़े हैं। इनका ज्वाइंट कमांडेंट झारखंड निवासी राजन है। वह भागने में कामयाब रहा।

Share This Article