भागलपुर दिल्ली में हुए भगदड़ के बाद भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशीला एक्सप्रेस को अचानक रद्द कर दिया गया है इससे यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली 12367 अप और आनंद विहार से भागलपुर आने वाली 12368 डाउन दोनों आज रद्द कर दी गयी यात्री मायूस होकर लौट रहे हैं.
वहीं उनमें आक्रोश भी है दूर दराज से आने वाले यात्री काफी परेशान हैंरेलवे ने भगदड़ के बाद ट्रेनों को रद्द कर एक और नई परेशानियों को खड़ा कर दिया है जिस दिन यह ट्रेन यहां से खुलेगी कई गुना ज्यादा भीड़ उमड़ेगी ऐसे में भीड़ को मैनेज करना भी बड़ी चुनौती होगी रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेन्ट हो रहा है यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है लेकिन क्या सिर्फ खेद प्रगट करने से मैनेजमेंट सही हो जाएगा यात्री सवाल पूछ रहे हैं कि क्या नाकामी को छुपाने के लिए ट्रेन को कैंसिल किया जाता है क्या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ आज ट्रेनों को नहीं चलना चाहिए था, और जिनके परिवार के लोगों की लाशें वहां है वह उन्हें देखने कैसे जाएंगे अगर ट्रेन ही नहीं चलेगी.