पटना में लगेगा स्टार्टअप कान्क्लेव मेला, सीएम करेंगे उद्घाटन, 12 मार्च को ज्ञान भवन में आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। उद्योग से जुड़े लोग और स्टार्टअप उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी पटना में 12 मार्च को स्टार्टअप कान्क्लेव मेला लगने वाला है। इस कान्क्लेव का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन होगा। जिसमें देश भर से 600 से 700 युवा स्टार्टअप आएंगे और बिहार सहित देश में स्टार्टअप के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इस स्टार्टअप कान्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस आयोजन में बिहार सहित देश भर में स्टार्टअप को और तेजी से कैसे बढ़ावा दिया जाए, साथ ही स्टार्टअप का आने वाला भविष्य क्या होगा, जैसे तमाम मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा होगी।

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फ्री फ्लो वेंचर को टेक्निकल पार्टनर के तौर पर जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य देश भर के साथ-साथ बिहार में स्टार्टअप से जुड़े लोगों को बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाना है ताकि इस आयोजन से उन्हें अपने स्टार्टअप को बढ़ाने का मौका मिल सके।

वहीं 11 मार्च को मौर्य थाने में कॉन्क्लेव स्टार्टअप के एक दिन पहले पिंचिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस पिंचिंग सत्र में 40 निवेशक और एंजेल निवेशक होंगे। यदि कोई व्यावसायिक विचार है तो वे अपने व्यवसाय के विचार को बता सकते हैं और निवेशक उन व्यावसायिक विचारों में निवेश करेंगे जो उनके सामने प्रस्तुत किए जाऐंगे।

 

Share This Article