NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में कोरोना टीकाकरण के अब तक के सारे कीर्तिमान टूट गए हैं। शुक्रवार को लगभग रिकॉर्ड 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। देश की इस उपलब्धी पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 2.50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन एक तरह से पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट है। इससे पूर्व एक दिन में 1.33 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना था। भारत की इस उपलब्धि ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने एक दिन में करीब 2.47 करोड़ टीके लगाए थे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने कोविड टीकाकरण के अभियान में नया कीर्तिमान रच दिया है और एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाने में कामयाबी पाई। वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हर सेकेंड 527 से ज्यादा डोज लगाए गए, जबकि हर घंटे 19 लाख से ज्यादा डोज दिए गए। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 77.24 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। 15 अक्टूबर से पहले 100 करोड़ वैक्सीन की डोज देकर एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर तैयार करने में केंद्र सरकार जुट गई है।