राजधानी में मरीज के शौच के रास्ते से निकाला गया स्टील का ग्लास, जानें इस घटना की वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पीएमसीएच सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये एक व्यक्ति के मलाशय (शौच) से स्टील के गिलास को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. मरीज का नाम 24 वर्षीय रितेश कुमार है जो पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है. यह सर्जरी अस्पताल के अधीक्षक व सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आइएस ठाकुर व उनकी टीम ने मिलकर किया. करीब ढाई घंटे चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मरीज के मलाशय में लगभग 7 सेंटीमीटर व्यास और 14 सेंटीमीटर लंबाई वाला गिलास बाहर निकाला.

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पीड़ित मरीज लगातार पेट दर्द, कब्ज व ब्लीडिंग से परेशान था. उसका पेट फूलने लगा और वह घटना के बाद से शौच भी नहीं कर पाया था. इससे चिंतित होकर उसके परिवार के सदस्य उसे तीन अक्तूबर को पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में लेकर पहुंचे. मामला गंभीर होने के बाद डॉ ठाकुर ने एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच करायी. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि मलाशय के रास्ते में ग्लास फंसा हुआ है जो आंत के पास फंस गया है.

डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे तक ऑपरेशन के बाद ग्लास को बाहर निकालने में सफल रहे. ऑपरेशन इतना जटिल था कि इस दौरान नस फट भी सकती थी. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उस हिस्से को भी सफलतापूर्वक बचा लिया. ऑपरेशन के बाद फिलहाल, मरीज स्वस्थ है और उसे दो दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

Share This Article