राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF और पुलिस की छापेमारी, दानापुर स्थित आवास पर सर्च ऑपरेशन जारी

Patna Desk

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले रीतलाल यादव के दानापुर स्थित घर पर आज बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी अभी भी जारी है और पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का नेतृत्व सिटी एसपी कर रहे हैं और उनके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

दानापुर एसपी के अलावा कई थानों की फोर्स इस कार्रवाई में शामिल है। टीम ने विधायक के आवास की हर कोने से तलाशी शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि पुलिस और एसटीएफ की टीम घर के हर कमरे, परिसर और आसपास के इलाके की गहन जांच कर रही है। छापेमारी की वजह क्या है, इसका आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Share This Article