NEWSPR डेस्क। पटना बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दो अंतरराज्जीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आग्नेआस्त्र एवं फर्जी आर्म्स लाइसेंस के साथ एसटीएफ ने दोनों को आरा स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर बीएसएफ जवान का फर्जी आईडी कार्ड एवं नागालैंड, जम्मू कश्मीर का फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर हरियाणा एवं पंजाब के राज्य से हथियार गोली खरीद कर बिहार में अवैध रूप से अपराधियों को सप्लाई करता था.
गिरफ्तार तस्कर का नाम विक्की तिवारी और दूसरे तस्कर का नाम विमरण तिवारी बताया जा रहा है. जो की भोजपुर और रोहतास के रहने वाले बताये जा रहे है. एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्कर के पास से रेगुलर DBBL गन 1, रेगुलर पिस्टल 1, जिंदा कारतूस 554, मैगजीन 1, जाली बीएसएफ आईडी कार्ड 1, जाली आर्म्स लाइसेंस कार्ड 2, नगद 700 सहित दो मोबाइल बरामद किया है.