बिहार में आंधी-पानी और वज्रपात से कहर, 61 लोगों की मौ/त, अलर्ट जारी

Patna Desk

बिहार में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। तेज आंधी, बारिश और वज्रपात ने राज्य भर में कहर बरपाया, जिसमें कुल 61 लोगों की जान चली गई। अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं।दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही तेज हवाएं, बिजली और बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। कई जगहों पर पेड़ और दीवारें गिर गईं, जिससे लोगों की जान पर बन आई। नालंदा जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां अकेले 22 लोगों की मौत हुई।नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक मंदिर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। उस वक्त मंदिर में कई लोग आंधी से बचने के लिए छिपे थे। हादसे में एक साथ छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।

इसी जिले के इस्लामपुर प्रखंड के जैतीपुर गांव में दीवार गिरने से एक महिला और उसके दो पोते मलबे में दबकर मारे गए।वहीं, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हुई। नालंदा के रहुई प्रखंड में एक मुर्गी फार्म की दीवार गिरने से मां-बेटे की जान चली गई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।

जिलावार मौतों का आंकड़ा:

नालंदा – 22,पटना – 4,भोजपुर – 4,सीवान – 4,गया – 4,गोपालगंज – 3, जमुई – 3,मुजफ्फरपुर – 2,सारण – 2,अरवल – 2,जहानाबाद – 2

बेगूसराय, दरभंगा, सहरसा, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा, नवादा, अररिया, भागलपुर – प्रत्येक जिले में 1 मौत.

Share This Article