जमशेदपुरः सोचिए जरा क्या होगा उस समय जब 80 रुपये लीटर पेट्रोल खरीदकर आप गाड़ी में डलवाएं और वो पेट्रोल न होकर पानी निकले? जी हां, खबर लौहनगरी जमशेदपुर की है। जहां शहर के कई पेट्रोल पंपों से पेट्रोल कम पानी ज्यादा दिए जाने की शिकायतें मिल रही है। ऐसा ही एक मामला रविवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंचा। हालांकि रविवार होने के कारण जिला मुख्यालय तो बंद था, लेकिन पीड़ित व्यक्ति ने अपनी आपबीती बतायी।
पीड़ित मानगो का रहने वाला है। उसने बताया कि मानगो सूरज पेट्रोल पंप से वह अक्सर पेट्रोल लिया करता है, लेकिन उसकी गाड़ी बार-बार बंद हो जाया करती थी। उसने बताया कि जब उसने इसकी जांच कराई तो गाड़ी के मैकेनिक ने पेट्रोल टंकी खोलकर देखा। पीड़ित ने बताया कि से पेट्रोल टंकी में पेट्रोल कम और पानी की मात्रा ज्यादा थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जमशेदपुर के और भी कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जहां तेल लेने पर ऐसी शिकायतें मिल रही है। ऐसे में एक तरफ वैश्विक महामारी के दौर में महंगाई चरम पर है। लोगों के पास रोजगार नहीं है, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। जहां जमशेदपुर शहर में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के आसपास है. ऊपर से अगर मिलावटी पेट्रोल उपभोक्ताओं को मिले तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। जाहिर सी बात है, जब मिलावटी पेट्रोल गाड़ी के टंकी के माध्यम से इंजन में जाएगी, तो गाड़ी मालिकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।