NEWSPR DESK PATNA- IGIMS में सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए नया कदम उठाया जा रहा हैं।IGIMS प्रशासन ने सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अस्पताल के विभिन्न वार्डों और परिसर की सफाई का मूल्यांकन अब भर्ती मरीजों और उनके परिजनों द्वारा किया जाएगा। मरीज और उनके परिजन रेटिंग प्रणाली के माध्यम से सफाई के स्तर और संतुष्टि पर सुझाव देंगे।
अब IGIMS अस्पताल में मरीज और उनके परिजन अस्पताल की सफाई पर अपनी राय दे सकेंगे, जो सीधे सफाई कंपनी के ठेकेदारों के भुगतान पर असर डालेगा। रोजाना सुबह और शाम पांच मरीजों से सफाई की स्थिति पर फीडबैक लिया जाएगा। यह फीडबैक सफाई कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा मरीजों और उनके परिजनों से प्राप्त किया जाएगा, और उसे दस्तावेज़ों में दर्ज किया जाएगा, ताकि गलतियों की संख्या में कमी आ सके।
पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात रंजन ने मंगलवार को बैठक कर गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए लोगों को जागरूक किया। वह न्यू जक्क्नपुर व राजवंशी नगर एरिया में गये और लोगों के साथ बैठक कर उन्हें इसके लिए प्रेरित किया।हाल ही में कुछ अधिकारियों ने घर-घर जाकर यह पूछा कि क्या कचरा गाड़ी हर दिन समय पर आती है, और क्या सफाईकर्मी लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में वार्ड 18 के सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर भी शामिल थे। नगर आयुक्त के निर्देश पर, अन्य अंचलों के कार्यपालक अधिकारी भी इस अभियान की निगरानी में लगे हुए थे।