बिहार के शहरों में इमारतों की होगी सख्त जांच, नीतीश सरकार ने दिए आदेशबिहार में अब शहरों में बने भवनों की गहन जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी इमारतें नियमों और स्वीकृत नक्शे के अनुरूप बनी हैं या नहीं। नीतीश सरकार ने यह कदम फर्श क्षेत्र अनुपात (FAR) के उल्लंघन को रोकने के लिए उठाया है। अगर किसी भी इमारत में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस जांच अभियान की शुरुआत पटना के सगुना मोड़ से की जाएगी, जो दानापुर स्टेशन तक फैले भवनों पर केंद्रित होगा। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने विधान परिषद में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, जो FAR के नियमों के अनुसार इमारतों का निरीक्षण करेगी।
अगर किसी इमारत में FAR के मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो सरकार की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस पहल का मकसद भविष्य में भी नियमों के उल्लंघन को रोकना है और सुनियोजित शहरी विकास को बढ़ावा देना है।इसके साथ ही, मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शहरों में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे ताकि फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जा सके। पटना में पहले ही 14 यूनिट वेंडिंग जोन स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे सड़क किनारे की अव्यवस्था को कम करने में मदद मिलेगी।