NEWSPR डेस्क। राज्य में खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते क्राइम के मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग पर मीटिंग कर चुके हैं। पिछले 15 दिनों में इस तरह की तीन हाई लेवल मीटिंग हुई। क्राइम कंट्रोल को लेकर कई प्रकार के निर्देश भी दिए। अब इसका सीधा असर पटना पुलिस के ऊपर पड़ा है। रविवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राजधानी समेत जिले के तमाम थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की।
करीब तीन घंटे से अधिक देरी तक चले इस हाई लेवल मीटिंग में ‘क्राइम फ्री’ पटना बनाने का पाठ एसएसपी ने थानेदारों को पढ़ाया। साफ शब्दों में थानेदारों को चेताया और कहा कि किसी भी थाना एरिया में क्राइम नहीं होना चाहिए। अगर क्राइम की वारदात हुई तो थानेदार के साथ-साथ संबंधित अफसर भी नपेंगे। किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले 5 दिनों से चावल का कारोबार करने वाले दो सगे भाई राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता लापता हैं। इनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इनके अचानक से गायब होने पर रहस्य बरकरार है। मीटिंग में यह मुद्दा भी उठा। नौबतपुर के थानेदार को इस केस में पूरी संजीदगी के साथ काम करने को कहा गया। थानेदारों को अपना सूचना तंत्र मजबूत करने और मिलने वाली सूचना को वेरिफाई कर काम करने का निर्देश दिया है।
राजधानी के अंदर पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदातों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरे राज्यों से शातिर चोर पटना में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और बड़े आराम से फरार भी हो जा रहे हैं। थानेदारों को इस बात का समय पर पता नहीं चल पाता है। इस पर एसएसपी ने सभी को फटकारा।
हर थानेदार को अपने इलाके में उस एरिया की पहचान करने को कहा है, जहां सबसे अधिक चोरी होती है। सबसे अधिक चोरी वाले एरिया में रात में लगातार पेट्रोलिंग करने को कहा है। साथ ही पुलिस की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने का आदेश दिया है। हर थानेदार को रात के वक्त अपने एरिया में पेट्रोलिंग पर निकलने का निर्देश दिया।
एसएसपी को ऐसा निर्देश इसलिए देना पड़ा कि कई थानेदार रात में खुद से पेट्रोलिंग नहीं कर रहे थे। इस शिकायत को एसएसपी ने पूरी गंभीरता से लिया। इन सबके अलावा अवैध तरीके से शराब बेचने वालों को तलाश कर पकड़ने और उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करने को कहा है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…