आवश्यक सामानो की कालाबाज़ारी करने पर होगी सख़्त कार्रवाई

Rajan Singh

बिहार में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है और दवाइयां एवं मेडिकल आपूर्ति की चीज़े घटती जा रही है। कोरोना काल में इस्तेमाल की जाने वाली ज़रूरी चीज़े, मेडिकल आपूर्ति एवं दवाइयों की जमाखोरी व कालाबाज़ारी करने पर राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। रविवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण की अध्यक्षता में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया और इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी किया।

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े अफसरों से यह भी कहा कि समय-समय पर उन्हें दिए गए निर्देशों के बारे में अद्यतन जानकारी दी जाए। समीक्षा बैठक के दौरान विकास आयुक्त, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी प्रमंडलीय आयुक्त आईजी डीआईजी, डीएम और सभी जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

यह फैसला राज्य में लगातार हो रहे रेमदेसवीर इंजेक्शन(Remdesvieir Injection), ऑक्सीजन सिलिंडर व ज़रूरी दवाइयों की कमी को देखते हुए लिया गया है। सरकार का कहना है हमारे पास रेमदेसवीर पर्याप्त है। लेकिन मार्केट में लोगो को एक रेमदेसवीर इंजेक्शन क लिए 60 हज़ार रूपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। एक ऑक्सीजन सिलिंडर 45 हज़ार में मिल रहा है।

कोरोना काल में अस्पतालों में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। अस्पतालों में पुलिस बल की तैनाती होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि चिकित्सकीय संस्थानों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक बाधा न आए।

 

Share This Article