मोतिहारी: अपने ही कॉलेज बस के नीचे आया छात्र, मौके पर ही मौत, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, आवश्यकता से अधिक सवार थे छात्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मोतिहारी इंजिनीरिंग कॉलेज में उस समय अफरातफरी और हाहाकार मच गया जब उस कॉलेज के एक छात्र अभिषेक कुमार कॉलेज प्रसाशन की लापरवाही का शिकार होकर उसी कॉलेज की गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक द्वितीय वर्ष का छात्र था। जिससे वहां उपस्थित सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने जमकर बवाल काटा और कॉलेज प्रसाशन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज इंजिनीरिंग कॉलेज में परीक्षा हो रही थी और परीक्षा की समाप्ति के बाद एक बस में कई छात्र अपने-अपने घर वापस जा रहे थे। कॉलेज के जिस बस में वे सफर कर रहे थे उस बस में आवश्यकता से अधिक छात्र सवार थे और उस बस में न तो कंडक्टर था और न खलासी और ड्राइवर भी 80 वर्ष से ऊपर था। बस अनियंत्रित हो गयी और बस में सवार छात्र जो कि बेगूसराय का रहनेवाला था उससे गिरकर चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस वहां पहुंची लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा करने लगे। जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी। जिसके बाद सभी छात्र सदर अस्पताल पहुंचे गए और वहां भी हंगामा करने लगे । मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर एसडीएम और भारी संख्या में पुलिसबल सदर अस्पताल में पहुंचा और किसी तरह छात्रों को समझा बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए मनाया।

वहीं मामले में कॉलेज प्रसाशन छात्रों के निशाने पर था ।छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रसाशन जान बूझ कर उनकी जान से खेल रहा था। जिस गाड़ी में  60 सीट की क्षमता थी उस गाड़ी में 130  से अधिक बच्चे सवार किये गए थे और गाड़ी बिना कंडक्टर के चलाई जा रही थी। जिसकी वजह से  ये घटना हुई ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article