NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के भीरर्खूद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विघालय में एक शिक्षक द्वारा छात्रों से बेहरमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस मामले मे भीरर्खूद पंचायत के सरपंच उदित नारायण मंडल ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विघालय के शिक्षक निपेन्द्र कुमार छात्रों को हर समय पिटते रहते हैं। इसकी जानकारी छात्र बादल कुमार ,अकाश कुमार द्वारा घर में देने पर सभी छात्र के अभीवक स्कूल पहुंचकर उनसे सवाल किया।
उनका कहना है कि वह झुठे आरोप लगाकर कहते हैं कि आपके छात्र स्कूल में शरारत करते हैं। यह एक बार की कहानी नहीं। यह बार-बार सभी छात्र के साथ किया जाता। स्कूल की शिक्षकों से ने बताया कि यह शिक्षक बीमार हैं। सभी छात्रों के साथ जानबूझकर मारपीट करते रहते हैं। अपनी दबंगई स्कूल में कायम रखने के लिये वह ऐसा करते हैं।
वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षक निपेन्द्र कुमार का तबादला के लिए आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा देवी,प्रमुख बिंदु देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु को दिये हैं। वहीं पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल आकर निरक्षण कर जांच करने की बात कही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शिक्षक निपेन्द्र कुमार का तबादला नहीं किया जाएगा। तो स्कूल में तालाबंदी कर देंगे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर