भागलपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थीयों ने किया जमकर हंगामा

Patna Desk

भागलपुर जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन बायोलॉजी की परीक्षा थी। पहली ही पारी में परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा कई सेंटरों पर जमकर हंगामा किया गया। इसके बावजूद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला। शहर के आदर्श केंद्र मारवाड़ी पाठशाला में प्रवेश नहीं मिलने के कारण सबौर और सुलतानगंज से आए छात्रों ने सड़क पर ही लेट गई और कुछ देर के लिए आवागमन रोक दी, इस दौरान अन्य, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, साथ ही घंटा स्थित क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुंची छात्राएं को इंट्री नहीं मिली तो खूब रोटी नजर आई।

इसके बावजूद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में सबौर बाबूपुर की एक छात्रा 9:03 पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण बार-बार वहां मौजूद अधिकारियों से गेट खोलने की अनुरोध करती रहीं। लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परीक्षा छूटने की डर से वहां मौजूद छात्रा रोने लगी और बार बार अधिकारियों से मिन्नत करती रही। दूसरी तरफ आदर्श केंद्र मारवाड़ी पाठशाला पर भी लगभग नवगछिया अनुमंडल के आधा दर्जन से अधिक छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला इसके कारण कई छात्राएं सड़क पर बैठ गई। आक्रोशित छात्राओं का कहना है कि वह लोग समय पर पहुंच गई थी, महज तीन मिनट लेट था, लेकिन अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। हम लोगों का भविष्य बर्बाद हो रहा है ट्रैफिक के कारण हम लोगों को तीन मिनट लेट हुआ.

Share This Article