शेखपुराः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शेखपुरा नगर में शिक्षा संस्थानों को खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। वहीं बड़ी संख्या में विद्यार्थी टाउन हॉल के पास इकट्ठा होकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान विद्यार्थियों ने दल्लू चौक से होकर कटरा होते हुए समाहरणालय के पास जाकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि जब देश के अंदर सारी गतिविधियों को धीरे-धीरे चालू किया जा रहा है तो फिर शिक्षा संस्थान क्यों बंद हैं।
बता दें आपको कि इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिक्षा संस्थान खोले जाए, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य बच सके l छात्र नेता आकाश कश्यप ने बताया कि 25 अगस्त को शेखपुरा जिला अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा और मांग रखा कि शिक्षा संस्थानों को खोला जाए, लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया।
विद्यार्थियों ने कहा कि देश में मार्च से लॉकडाउन है और जून से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है, देश के अंदर विभिन्न प्रकार के सेवाएं चालू हो रही है, धीरे-धीरे सभी दुकान खोल रहे हैं, लेकिन फिर भी कोचिंग संस्थान बंद है ऐसा क्यों? बिहार में चुनाव होने वाली है तय समय सीमा के अनुसार चुनाव भी होगा, लेकिन शिक्षा संस्थानों पर कोई विचार सरकार नहीं कर रही हैl
विद्यार्थियों ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा वर्ग नवम के सभी विद्यार्थियों का एडमिशन शुरू कर दिया। वहीं वर्ग 11th के विद्यार्थियों के लिए भी एडमिशन चालू कर दिया गया था, इसके साथ साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ-साथ ग्रेजुएट का फार्म भी भरा जा रहा है, देश के अंदर 1 सितंबर से JEE और 13 सितंबर से नेट का एग्जाम शुरू हो रहा हैl जब एग्जाम समय सीमा का अनुसार होगा तो फिर शिक्षा संस्थान बंद क्यों है? इसे खोलना चाहिए, जब विद्यार्थी पढ़ेंगे नहीं तो एग्जाम में अच्छे अंक कैसे ला पाएंगेl
विद्यार्थियों ने कहा कि सरकार अपने सभी नियम को लागू कर रही है लेकिन शिक्षा संस्थान पर कोई विचार नहीं किया है अगर सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो आगे बहुत बड़ी आंदोलन होगी इस आंदोलन के मुख्य नगर निकाय मंत्री और छात्र उपाध्यक्ष अकाश कश्यप रोहित कुमार के अलावे सभी प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिषद के सदस्य और सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया l
शेखपुरा से सुजीत सिन्हा की रिपोर्ट