NEWSPR डेस्क। सूबे मे लगातार बढ़ती बेरोजगारी व मोतिहारी में शिक्षा भवन की मांग को लेकर आज मोतिहारी के छात्र नौजवानों का गुस्सा फुट पड़ा और सरकार द्वारा किये गए 19 लाख रोजगार के वायदे समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए।
बता दें कि चम्पारण के नौजवानों को नौकरी देने की मांग व चौकिदारों की बहाली की मांग सहित अन्य माँगो के समर्थन में आज बिहार नवयुवक सेना के बैनर तले सैकड़ों नौजवानों सड़को पर उतर आये और सरकार विरोधी जमकर नारें लगाए। सरकार के वादा खिलाफी और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आज जिले के छात्र नौजवानों ने जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इसके साथ ही जिले के विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए एक शिक्षा भवन के निर्माण की मांग भी आंदोलन कारी छात्रों ने की है। जिसे यहां के छात्रों व नौजवानों को पढ़ाई के लिए एक उचित प्लेटफॉर्म मिले। छात्र सड़कों पर उतरकर सरकार को चेतवानी दे रहे कि जल्द से जल्द बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध करवाएं नहीं तो इससे भी बड़ी रैली बिहार की राजधनी पटना में आयोजित की जायेगी व सरकार की पोल खोली जायेगी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट