NEWSPR डेस्क। पटना विश्वविद्यालय सीनेट के बैठक में बीएड की फीस बढ़ोतरी करने के फैसले को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय के गेट का घेराव कर प्रदर्शन किया और सीनेट के फैसले का विरोध किया। छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया। कई छात्र तो विश्वविद्यालय के गेट पर भी चढ़ गए।
दरअसल, आज पटना विश्वविद्यालय की बैठक थी। जिसमें लगभग 525 करोड़ का बजट पास किया गया। बैठक में बीएड की फीस में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद छात्र संगठन भड़क गए और विरोध करने लगे। छात्र संगठनों की मांग है कि सीनेट के बैठक में बीएड की फीस में 40 गुना वृद्धि किया जा रहा है उसे वापस लिया जाए। बीएड की 1 साल का फीस 18 सौ था लेकिन अब उसे बढ़ाकर डेढ़ लाख किया जा रहा है।छात्रों ने बीएड फीस वृद्धि,नई शिक्षा नीति के विरोध में पटना विवि के सामने प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर आगजनी किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और सीनेट के बैठक का बहिष्कार किया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट