महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर जमकर बरसी लाठी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना महंगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। सोमवार को जन अधिकार पार्टी ने राजभवन मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की अगुवाई में निकले इस मार्च में छात्रों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जब डाकबंगला चौराहा पहुंचे तो पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हो गई। मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने पहले तो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। फिर उसके बाद लाठीचार्ज कर दिया।

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि “2024 के चुनाव में हमें इस सरकार से मुक्ति चाहिए। किसानों को दोगुनी एमएसपी के लिए, बेरोजगार, नौजवानों के रोजगार के लिए हमें मोदी से मुक्ति लेनी होगी।” पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए अभिशाप की तरह है। उन्होंने अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग और किसानों के उत्पादन पर जीएसटी की निंदा की। पुलिस ने इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा छात्रों और जाप नेताओं को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन सौंपा।

Share This Article