भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता जनसंघ काल से चले आ रहे,अरुण सिंह की धर्मपत्नी राधा रानी सिंह की आकस्मिक निधन होने से, परिवार में शौक़ का लहर है इस घटना से भाजपा नेता अरुण सिंह ने कहा, एकाएक मेरी पत्नी राधा रानी सिंह की एकाएक तबीयत बिगड़ी,तब तक कुछ समझ पाते, ऐम्बुलेंस आते,मेरी पत्नी, मुझे छोड़कर चल बसी पत्नी की मौत से अरुण सिंह पूरी तरह टुट चुके हैं भरा पूरा परिवार, अरुण सिंह के घर में खामोशी छाया हुआ।
इस घटना को जानकारी मिलते ही, गांव से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, दूरभाष पर सांत्वना दें रहे हैं वही इस घटना की जानकारी मिलते ही,भाजपा के पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे , तिलकपुर अरुण सिंह आवास पहुंचे, यहां तक कि शवयात्रा में तिलकपुर से लेकर, श्मशान घाट साथ रहें इस घड़ी में आश्रिनी कुमार चौबे, अपने जनसंघ काल के साथी अरुण सिंह को हिम्मत और सांत्वना दें रहे हैं।