घोघा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से कई एकड़ फसल बर्बाद, विधायक ने लिया जायजा, किसानों को दिलाया भरोसा

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। भागलपुर में घोघा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण प्रशस्तडीह और कोडबार में फसल बर्बाद हो गया। जिससे किसान काफी परेशान है। वहीं कहलगांव विधायक पवन यादव, एसडीएम मधु कांत सिंह, सीओ रामावतार यादव, बीएओ अनिल कुमार सिंह ,सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार झा और खनन इंस्पेक्टर अजीत कुमार किसानों का हाल जानने प्रशस्तडीह और कोडवार के खेतों पर पहुंचे।

बता दें कि खेत में रवि फसल के डूबने की घटना से किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। जहां हजारों एकड़ खेतों में लगी रबी फसल में गेहूं, चना, मसूर सहित अन्य फसल चौथी बार बुनाई के बाद पानी में डूब जाने से बर्बाद हो गया। इलाके के किसान काफी परेशान हैं। काफी खर्च के बाद किसानों ने रबी फसल की बुआई की थी। क्षेत्र के अमदाढ़, महेशपुर, कुरपट, परघड़ी, बैजलपुर सहित अन्य क्षेत्र के बहियार में लगे फसल ईंट-भट्ठा संचालकों द्वारा लैलख, घोघा कतरिया नदी में बांध दे देने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उस कारण इन क्षेत्रों में लगी रबी फसल पानी में डूब गया।

किसानों ने बताया कि चार माह पूर्व गंगा की बाढ़ के कारण खेतों में पानी आ जाने के कारण रबी फसल की बुआई समय पर नहीं हुई। पानी हटने के बाद दो माह विलंब से कर्ज लेकर रबी फसल की बुआई की गयी है। खेतों में रबी फसल बहुत अच्छी है लेकिन कतरिया नदी में पानी रहने के कारण शंकरपुर से लेकर घोघा तक ईंट-भट्ठा संचालक नदी के प्रवाह को अवरुद्ध कर नदी के रास्ते को बंद कर देते है। जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और हमलोगों के खेतों में पानी फैल जाता। जिससे फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

वहीं  कहलगांव विधायक पवन यादव अंचल अधिकारी, मुखिया, सरपंच, उप मुखिया समेत किसानों के साथ पानी में डूबे खेतों का जायजा लिया और हर संभव किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही। घोघा नदी पर बने 10 कच्चे पुल को एसडीओ और जिला खनन पदाधिकारी ने ध्वस्त भी करवाया।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article