अचानक चार चक्का गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना के बाईपास इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि चालक समेत वाहन में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं, मौके पर पहुंचे रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस के अनुसार, चालक ने खुद ही मैकेनिक बनकर वाहन में कुछ मरम्मत का काम किया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ ही देर बाद कार में आग लग गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article