राजधानी पटना में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक एक स्कोर्पियो गाड़ी में आग लग गई। और स्कोर्पियो गाड़ी धू-धूकर जलने लगी. गाड़ी में सवार चार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से जान बचाकर बाहर निकाला है।जानकारी के अनुसार, यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित धनुष पुल का है। जहाँ चलती चार चक्का स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक से धुआं उठने लगता है। जबतक चालक समझते उतने में गाड़ी से तेज आग की लपटें निकलना शुरू हो गया।
लेकिन गनीमत रही कि स्थानीय लोगों को सूझ बूझ से काम लिया और समय रहते गाड़ी से कूद कर सभी अपनी जान बचाई।राजेन्द्र नगर पुल से स्कॉर्पियो गाड़ी राजेन्द्र नगर पुल पर चढ़ा था तभी मुड़ने के समय गाड़ी से धुआं निकलने लगता है और अचानक आग की तेज लपटे निकलने लगती है। वही गाड़ी चालक ने बताया कि गाड़ी में चार लोग सवार थे और सभी लोग अगमकुआं की तरफ जा रहव थे। ये आग अचानक कैसे लगी मुझे कुछ समझ मे नही आया।हालांकि आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड आने से पहले स्थानीय लोगों ने सभी चारो को बाहर निकाला उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची और आग पर काबू पाया है।