NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर सभागार में जनसंपर्क एवं जल संसाधन विभाग की के मंत्री संजय झा की गाड़ी के आगे इन्द्र सहनी कल खुदकुशी करने की कोशिश की है। मंत्री सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करने पहुंचे थे तभी अचानक मीनापुर प्रखंड के खरहर निवासी इंद्र पासवान मंत्री के गाड़ी के आगे आकर किया आत्मदाह का प्रयास लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे फौरन हिरासत में ले लिया गया।
इस दौरान मुज़फ्फरपुर समाहरणालय परिसर मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, पश्चिम इसके साथ ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद स्थिति को काबू में किया गया। वही आत्मदाह करने पहुचे इंद्र सहनी ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता सुनीता देवी मनमानी कर रही है।
पिछले 17 सालों से उसने डीलर के द्वारा राशन नही दिया गया है। जिससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने इस बात की शिकायत भी कई बार की। किसी ने नहीं सुनी। जिसके कारण अब उनके पास कोई उपाय नहीं बचा है। इसलिए ऐसा कदम उठाया। इधर, मामले में SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 107 की कार्रवाई किया जा रहा है। उन्हें राशन कार्ड मिला हुआ है। आपसी विवाद में डीलर के डीलरशिप को कैंसिल करवाना चाहते है। इसको लेकर उन्होंने अनावश्यक तरीके से आत्मदाह का प्रयास किया है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट