News PR Live
आवाज जनता की

सुलतानगंज में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी की बैठक, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जारी दिशा-निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज के बीआरसी सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अहम बैठक की गई। इस बैठक में प्रखंड के तमाम शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि आगामी पंचायत चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जोकि जिला के विभिन्न जगहों  में 6  सितंबर से होना है इसके लिए नियुक्ति पत्र देते हुए प्रशिक्षण  देने की बात कही। साथ ही सभी शिक्षकों को वैक्सीनेशन का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रखंड के  शिक्षक अजय कुमार ,अमर राजेश कुमार , मुन्नी कुमारी , इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के सभागार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने प्रखंड सेक्टर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक की । इस बैठक में सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट हस्ताक्षरी सौंपने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान वीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सुलतानगंज प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। सभी से मतदान केंद्रों की व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगा गया है। साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों का लिस्ट आज जिला भेज गया है। इस दौरन सेक्टर मजिस्ट्रेट सियाराम रजक, मृत्युंजय रजक,मनोज कुमार , एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी रागिणी , रेखा भारती,  राजेश कुमार दास, मुकेश कुमार ,सहित इत्यादि सैक्टर मौजूद थे।

भागलपुर से संवाददाता शयामानंद सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.