सुमीत कुमार, संजीव चौरसिया बनेंगे मंत्री, बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार.

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं. हमारे पॉलिटिकल रिपोर्टर चंद्रमोहन को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चकाई से निर्दलीय विधायक सुमीत कुमार को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया जाएगा, तो वही बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया को भी बीजेपी कोटे से मंत्रालय में शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. तो वही नितिन नवीन इसबार कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं.

आपको बता दें कि वर्तमान मंत्रिमंडल में जदयू के पास 20, भाजपा के पास 21, हम के पास दो तथा वीआईपी के पास एक विभाग है. बिहार सरकार के कुल 44 विभाग हैं. जिनमे मंत्रालय का विस्तार होना बाकी है. दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार की शाम में ही दिल्ली चले गए थे. माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व की सहमति मिलते ही नए मंत्रियों के नामों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सौंप देंगे.

गौरतलब है कि नियमानुसार बिहार में मुख्यमंत्री समेत लगभग 36 मंत्री हो सकते हैं. अभी सिर्फ 14 मंत्री हैं. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी. अब देखना होगा कि कब तक मंत्रालय का विस्तार हो पाता है. NDA गठबंधन के अनुसार अभी दोनों पार्टियों के बीच ऑल इज वेल है.

Share This Article