बिहार में ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित, बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय

Patna Desk

बिहार में बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह फैसला राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में दिया। उन्होंने बताया कि बच्चों की सेहत और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।हाल के दिनों में, बिहार में अत्यधिक गर्मी और लू के चलते बच्चों की तबीयत बिगड़ने की कई घटनाएं हुई थीं।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, ताकि बच्चों को राहत मिल सके। इसके बाद, 30 मई से 8 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था।शिक्षा मंत्री ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कक्षाओं को स्थगित किया गया है और अब बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। इसके साथ ही, प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य कराने का अधिकार दिया गया है, जो 50 हजार रुपये तक हो सकते हैं। हालांकि, बड़े विकास कार्य जिलाधिकारी या मुख्यालय स्तर से ही किए जाएंगे।

Share This Article