सनी देओल बोले – शुरू में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से होती थी चिढ़, अब बना आइकॉनिक

Jyoti Sinha

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल ने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। उनकी फिल्मों के कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इनमें से सबसे मशहूर है फिल्म दामिनी (1993) का डायलॉग – “जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।”

हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने इस डायलॉग को लेकर दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस डायलॉग से चिढ़ होती थी, क्योंकि लोग हर जगह उनसे यही डायलॉग बोलने की फरमाइश करते थे। सनी ने कहा – “अब यह काफी पॉपुलर हो चुका है। लेकिन शुरुआत में मुझे अजीब लगता था। जाहिर है, यह गर्व की बात है, मगर मेरे पास और भी बहुत कुछ करने के लिए था।”

कैसे बना यह डायलॉग यादगार?

फिल्म दामिनी में सनी देओल ने वकील गोविंद का किरदार निभाया था। अदालत में उनके गुस्से से भरे सीन के दौरान बोला गया यह डायलॉग बॉलीवुड के इतिहास का एक क्लासिक डायलॉग बन गया। आज भी यह पॉप कल्चर का हिस्सा है और फैंस इसे सुनकर जोश से भर जाते हैं।

आने वाली फिल्में

सनी देओल अब कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं –

  • बॉर्डर 2 – अनुराग सिंह के निर्देशन और निधि दत्ता की लेखनी में बनी यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है। इसमें सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी होंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
  • रामायण – नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस मेगा प्रोजेक्ट में भी सनी देओल अहम भूमिका निभाएंगे।

सनी देओल का कहना है कि वह चाहते हैं लोग सिर्फ एक डायलॉग से नहीं, बल्कि उनकी पूरी फिल्मों और किरदारों से उन्हें याद करें।

Share This Article