2025 की बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्मों में से एक, सनी देओल की ‘जाट’ ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इसके प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में इसके दूसरे भाग ‘जाट 2’ का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है।महज 2 करोड़ दूर है 100 करोड़ क्लब सेट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘जाट’ ने भारत में अब तक 74.40 करोड़ रुपये नेट कमाई कर ली है। फिल्म की घरेलू ग्रॉस कमाई 87.70 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 98.70 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। इस हिसाब से फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से केवल 2 करोड़ रुपये दूर है।फिल्म की ऑक्यूपेंसी रिपोर्टरविवार को ‘जाट’ की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 22.72% रही।
सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी 10.15% दर्ज की गई, जो दोपहर और शाम के शोज में बढ़कर क्रमशः 27.33% और 31.69% तक पहुंच गई। हालांकि, रात के शोज में थोड़ी गिरावट आई और ऑक्यूपेंसी 21.70% पर आकर रुकी।‘जाट 2’ को लेकर सनी देओल का उत्साह‘जाट’ की सफलता से उत्साहित सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘जाट 2’ की पुष्टि की। पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में शूट किए इस वीडियो में सनी ने कहा — “आप सभी ने ‘जाट’ को जितना प्यार दिया, उसके लिए दिल से शुक्रिया। मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी दमदार होगी।”सनी ने इस वीडियो के साथ लिखा — “आपका प्यार ही मेरी ताकत है और आपकी दी हुई एनर्जी ही मेरी असली सफलता है।”