अजय सिंह, सुपौल,
सुपौल: कोशी नदी एक बार फिर उफान पर है, पिछले तीन दिनों से नेपाल के जल ग्रहण इलाके में हुई भारी बारिश से कोशी के जलस्तर में काफी बृद्धि हुई है, जिससे जिले में कोसी तटबन्ध के अंदर सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है।
विस्थापित हुए लोग उंचे स्थानों के लिए पलायन कर रहे है। जिले के छह प्रखंड के हजारों घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। कोसी की तेज जल धारा में कटकर कई गांवों के सड़क संपर्क भी ध्वस्त हो गए है। बाढ के कारण निर्मली, मरौना, किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सेकड़ों गांवों की आबादी प्रभावित हुई है। शनिवार को कोसी बराज से दो लाख 70 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया गया। जिससे लोगों को परेशानी बढ़ गयीं है। लोग सरकारी स्तर पर नाव और सरकारी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।