गंगा नदी के एरियल सर्वे के लिए भागलपुर पहुंची सर्वे टीम, मौसम खराब होने की वजह से नहीं हो रहा सर्वे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सर्वे ऑफ इंडिया की टीम गंगा सर्वेक्षण के लिए पिछले दो दिनों से भागलपुर में है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गोमुख से गंगासागर तक जलमार्ग के आकलन को लेकर चीम भागलपुर आई है। लेकिन मौसम की खराबी की वजह से सर्वे नहीं हो पा रहा है । भागलपुर जिले के 10 किलोमीटर की परिधि में गंगा नदी का एरियल सर्वे करना है ।

सर्वे ऑफ इंडिया (देहरादून)  से आयी टीम में शामिल कैप्टन गणेश नागराज ने बताया कि गंगा किनारे से वीडियो मंगा कर देखा गया, लेकिन विजिबिलिटी काफी कम थी । सर्वे के लिए मौसम का साफ होना जरूरी है, ताकि पिक्चर क्लियर आए । 2000 मीटर की ऊंचाई से गंगा की दृश्यता कम से कम 3 किलोमीटर लंबाई तक साफ आनी चाहिए । सभी जलमार्ग की संभावनाओं का आकलन किया जा सकेगा । हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी 2021 में गंगा नदी का सर्वे हुआ था, लेकिन उसने गंगा में पानी बहुत ज्यादा था ।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article