चुनावी जीत के बाद सुशील कुमार मोदी को लग सकता हैं बड़ा झटका

Sanjeev Shrivastava
DJLIYF¸FZäS ¨FF`´FF»F

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा हो चुकी हैं और NDA की भारी बहुमत के जीत के बाद सियासी जंग और तेज हो गई हैं। चुनाव परिणाम के बाद नयें सरकार की गठन की प्रक्रिया जोर-शोर से शुरू हो गई है। बताते चलें कि आज एनडीए नेताओं की बैठक होने वाली हैं जिसमे ये आकलन लगाया जा रहा हैं की आज संभवतः मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा की जा सकती है।

वहीं उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सुशील कुमार मोदी को बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा के वरिष्ठ एवं दलित नेता तथा अयोध्या में सन् 1989 में राममंदिर के शिलान्यास के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

मालूम हो कि इन तमाम अटकलों के बीच आज सुबह दिल्ली से कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके हैं। वहीं इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से कामेश्वर चौपाल का स्वागत किया। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता ने नारा भी लगा दिया। जो इस प्रकार है,”बिहार का डिप्टी सीएम कैसा हो, कामेश्वर चौपाल जैसा हो।”। जिसके बाद से डिप्टी सीएम के लिए कामेश्वर चौपाल का नाम दावेदारी में सही साबित होते नजर आ रहा है।

वहीं इन सब के बीच कामेश्वर चौपाल ने बातचीत के दौरान पार्टी के निर्णयों का पालन करना अपना कर्तव्य बताया है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगी, वो उन्हें स्वीकार होगी। बता दें कि चुनाव में सबसे अधिक सीटें बीजेपी के खातें में आई है, जिससे बीजेपी कैंडिडेट का मुख्यमंत्री होने के सवाल पर भी अटकलें तेज हैं।

Share This Article