गैस सिलेंडर, चूल्हा और पतीला लेकर चौराहे पर बैठा निलंबित दारोगा, खोली चाय की दुकान

Patna Desk

झांसी: निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव ने चौराहे पर चाय की एक दुकान खोल ली है. उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. उनका कहना है कि निलंबन अवधि में मैं सैलरी नहीं ले रहा हूं, इसलिए इस दुकान से गुजर बसर कर रहा हूं. उत्तर प्रदेश के झांसी में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने चौराहे पर चाय की एक दुकान खोल ली है. उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. उनका कहना है कि निलंबन अवधि में मैं सैलरी नहीं ले रहा हूं, इसलिए इस दुकान से गुजर बसर कर रहा हूं. 

आपको बता दें कि इंस्पेक्टर मोहित यादव वही हैं, जिन्होंने पिछले दिनों झांसी के नवाबाद थाने में जमीन पर बैठकर जमकर हंगामा किया था और उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब बीच चौराहे पर चाय की दुकान खोलने के बाद वह एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं. मोहित यादव के मुताबिक, उन्हें न्याय मिलेगा, मैं गलत नहीं था, सीनियर द्वारा प्रताड़ित किया गया और अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की. वहीं, जब इस मामले में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया. 

Share This Article