स्विज़रलैंड में भागलपुर के सत्यम शंकर सहाय नौवीं बार बने आयरन मैन

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। स्विज़रलैंड में आयोजित ट्रायथलॉन कॉरपोरेशन द्वारा प्रतियोगिता को शंकर सहाय ने सफलतापूर्वक पूरा कर नौवीं बार आयरनमैन बने हैं। बता दें कि इसे दुनिया के कठिन प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता हैं. बता दे की सत्यम पहले दिल्ली मैं एक शिछक संस्था चलाते थे. सत्यम 2003 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया में भी रनरअप थे। इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में भी वह भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए नियमित रूप से प्रयास भी करना चाहिए। इसके लिए खानपान पर भी लोगों को ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही एयरफोर्स से सेवानिवृत उनके पिता एयर कोमोडोर अजीत सहाय ने कहा कि यह उसका पैशन है। वह भागलपुर के कचहरी चौक स्थित अपने घर आते हैं तो यहां भी वह नियमित रूप से आते रहते हैं।
बता दें कि ट्रायथलन के इस इवेंट में में विभिन्न दूरी की तैराकी, साइकिल चालन और दौड़ना शामिल है। पांच सितंबर को हुई इस प्रतियोगिता में एक ही दिन में तीन तरह के इवेंट को 17 घंटे के अंदर पूरा करने वाले को ही आयरनमैन का प्रमाणपत्र मिलता है। इन तीन इवेंट में 3.8 किलोमीटर की तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और अंत में 42.1 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में सत्यम ने सफलता प्राप्त की। तीनों इवेंट को उन्होंने 13 घंटे 18 मिनट में पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण काफी कठिन था। इसके साथ स्विट्जरलैंड में तैराकी झील में हुई थी। जिसके पानी का तापमान 16 डिग्री होने के कारण काफी मुश्किल था। सत्यम ने बताया कि इसके पहले दूसरे देशों में हुई प्रतियोगिताओं में वह समुद्र में भी तैराकी कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के करीब 1200 लोग शामिल हुए थे, जिसमें से वह इकलौते भारतीय थे। ट्रायथलन एक बहु-खेल प्रतिस्पर्धा हैं जिसमें तीन प्रतिस्पर्धाओं को पूरा करना शामिल होता है। सत्यम ने कहा की वो हमेशा साइकिलिंग और दौर करते हैं इसके लिए वो एक सफ्ता में 14 से 15 घंटे टाइम देते हैं.वो 2017 से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

Share This Article