भागलपुर में मोहर्रम की दशमी पर निकला ताजिया जुलूस, श्रद्धा और सुरक्षा के बीच उमड़ा जनसैलाब

Patna Desk

भागलपुर में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर आज भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला.

जुलूस की रवानगी के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके प्रशासनिक स्तर पर पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए गए थे

Share This Article