News PR Live
आवाज जनता की

‘पड़ोसन अपनी मुर्गी को रखना संभाल’…मोतिहारी पुलिस जिंदा चिकन के लिए कर रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी को घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरों ने एक दुकान से 55 मुर्गियों की चोरी कर ली है अब पुलिस चोरों को ढूंढने में जुटी है। दरअसल, यह मामला बखरी बाजार का है, जहां अज्ञात चोरों ने इसराइल मीट दुकान में घुसकर मुर्गियों की चोरी कर ली और फरार हो गए। इस मामले में मोहम्मद इसराइल ने एक लिखित आवेदन पताही थाने में दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

पुलिस के मुताबिक, इसराइल ने बताया है कि 26 दिसंबर 2022 को लगभग 10 हजार रुपये का मुर्गा चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। उसके बाद चोरों ने फिर से 2 जनवरी की रात में 55 मुर्गियों को चुरा कर ले गए। आरोप लगाया गया है कि इस दौरान चोरों ने उनके दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चैनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराईल का बखरी बाजार में दुकान है। उन्होंने बताया कि नए वर्ष को लेकर उसने ज्यादा मुर्गियां खरीद रखी थी। चोरों ने उनके दुकान का दरवाजा तोड़ मुर्गियां चुरा ले गए। पताही के थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बिहार में अपराध अनुसंधान में हमेशा फिसड्डी रहने वाली पुलिस मुर्गी की तलाश में जुटी है। शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा शराब के पीछे भागने वाली पुलिस को ये नयी ड्यूटी मिली है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुर्गी चोरी की तलाश गांव का चौकीदार भी कर सकता है? पूरे पुलिस थाने को मुर्गी की तलाश में जुटने का क्या फायदा? स्थानीय पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि शिकायत मिली है, इसलिए छापेमारी जारी है। नये साल में किसने मुर्गी गायब किया और कब तक मुर्गी मिलेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.