भारत में साल 2021 के अंत तक सभी को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य, जानें वैक्सीनेशन का पूरा गणित

Patna Desk

भारत ने 18 साल से ऊपर की उम्र वाली अपनी पूरी आबादी को इस साल दिसंबर माह तक कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच चल रहे टीकाकरण अभियान में देश के पूरी व्यस्क आबादी को दिसंबर 2021 तक वैक्सीनेट करने के लिए 1.88 बिलियन वैक्सीन के डोज की जरूरत होगी. इसका मतलब है कि देश को जून से हर महीने में 23.8 करोड़ वैक्सीन के खुराक की जरूरत होगी, तभी साल 2021 के अंत तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

इस साल के आखिर तक 2.51 अरब खुराकों की जरूरत
अगर भारत में 18 साल से कम उम्र वालों को भी टीका देना है तो पूरी आबादी के लिए जून माह से इस साल के आखिर तक 2.51 अरब खुराकों की जरूरत है, या फिर जून से ही हर महीने 35.9 करोड़ खुराकें हर दिन लगाई जाएं. 31 मई तक देश में टीके की 21.5 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, जो कि किसी भी देश में दी गई तीसरी सबसे ज्यादा खुराकें हैं. भारत इस मामले में सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे है.

11 centres in Capital ready for vaccination on Saturday- The New Indian Express

भारत ने सबसे ज्यादा तेजी से प्रति दिन 38 लाख लोगों को टीका लगाया
Co-WIN ऐप पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अभी तक भारत ने सबसे ज्यादा तेजी से प्रति दिन 38 लाख लोगों को टीका लगाया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि जुलाई या अगस्त महीने से हर दिन वैक्सीन के एक करोड़ डोज दिए जा सकेंगे, क्योंकि तब तक वैक्सीन की पर्याप्त खुराक देश के पास होगी.

टीकाकरण के मामले में हम अमेरिका के बराबर
ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है और हमें उम्मीद है कि दिसंबर तक देश की पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और भारत विश्व के उन 5 देशों में शामिल है, जहां वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के मामले में हम अमेरिका के बराबर है. देश में अब तक जितना टीकाकरण हुआ है, वह अमेरिका के बराबर है. हमारी आबादी अमेरिका से चार गुना अधिक है, हमें धैर्य रखना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जिस प्रकार से टीके उपलब्ध हो रहे हैं हम जुलाई या अगस्त से हर दिन टीके की एक करोड़ डोज देने में सक्षम होंगे और दिसंबर तक लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

COVID-19: Ahead of vaccination program, Centre issues new guidelines - Details here | India News | Zee News

18 से कम वाली आबादी को भी टीका देना है
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश की आबादी को इस साल दिसंबर तक टीका देने की योजना है. हालांकि, जहां इसके लिए भारत को जून महीने से 23.8 करोड़ खुराकों की जरूरत है तो वहीं फिलहाल इस महीने सिर्फ 12 करोड़ खुराकें ही उपलब्ध होंगी. इसका सीधा मतलब यह भी है कि जुलाई माह में पहले से भी तेजी से टीकाकरण करना होगा और उस समय व्यस्कों में टीकाकरण पूरा करने के लिए हर महीने 25.8 करोड़ लोगों को टीका लगाना होगा. अगर 18 से कम वाली आबादी को भी टीका देना है तो 39.8 खुराकें हर महीने लगानी होगी.

हालांकि, अगर एक बार टीके की आपूर्ति बढ़ जाए तो देश में दिसंबर तक टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. आंकड़ों के ऐनालिसिस से यह स्पष्ट है कि अगर अगस्त महीने तक हर माह 27.4 करोड़ खुराकों की आपूर्ति हो तो दिसंबर तक व्यस्क आबादी का टीकाकरण पूरा हो सकता है.

Share This Article