गंभीर बीमारी से ग्रसित छात्र पर टीचर का कहर: पिटाई से बिगड़ी हालत, परिजनों का फूटा गुस्सा

Patna Desk

पटना,बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित पीडी पब्लिक स्कूल से एक दुखद घटना सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे 12 साल के छात्र को शिक्षक द्वारा निर्दयता से पिटा गया. बता दें कि छात्र ब्लड कैंसर से पीड़ित है. शिक्षक द्वारा पीटे जाने के बाद छात्र की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई है.

वही इस घटना के बाद छात्र के अभिभावक स्कूल पहुंचकर घटना के विरोध में आवाज उठाते और शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नजर आए, छात्र के अभिभावक का आरोप है कि उनका बेटा पहले से ही बीमारी से जूझ रहा है फिर भी शिक्षक ने उसकी दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते हुए बिना किसी उचित कारण से उसकी पिटाई कर दी.

हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इस घटना से संबंधित किसी भी प्रकार के आरोप को खारिज किया है. जिसके बाद अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगी है ताकि घटना की सही जानकारी सामने आ सके वही हंगामा के बाद अब स्कूल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज दिखाने को तैयार हो चुका है. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही कुछ भी कंफर्म हो सकेगा.

Share This Article