बिहार में फिर हुआ शिक्षकों का तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

Patna Desk

बिहार में एक बार फिर शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत 2,151 शिक्षकों का तबादला किया गया है। अब 10 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच स्थानांतरित शिक्षकों को नए स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से हुए तबादले

पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार नए जिलों में स्थानांतरित किया था। इनमें 2,953 पुरुष और 7,272 महिला शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के जरिए अपने मनपसंद जिलों में तबादले के लिए आवेदन किया था।शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो शपथ पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया था। अब जिन शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, उनके लिए उनके जिलों के सरकारी स्कूल आवंटित किए जाएंगे। साथ ही, यदि किसी शिक्षक द्वारा पोर्टल पर दी गई कोई जानकारी गलत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हुए हैं तबादले

गौरतलब है कि जनवरी में शिक्षा विभाग ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित 47 नियमित शिक्षकों का ट्रांसफर किया था। इसके बाद BPSC TRE-1 और TRE-2 के तहत चयनित 260 शिक्षकों, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, के स्थानांतरण आवेदनों का निपटारा किया गया।बता दें कि राज्यभर के 1.90 लाख से अधिक शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के जिलों में तबादले के लिए आवेदन किया था। अब स्थानांतरित शिक्षकों को जल्द ही उनके नए कार्यस्थलों पर नियुक्त किया जाएगा।

Share This Article